Sun Raha Hai Na Tu Lyrics

Sun Raha Hai Na Tu Lyrics

Short Information

Hindifontlyrics Presenting Sun Raha Hai Na Tu Lyrics from movie “Aashiqui 2” produced by T-Series Films & Vishesh Films, starring Aditya Roy Kapur, Shraddha Kapoor in voice of Ankit Tiwari.


Song Credits

Song: SUNN RAHA HAI
Singer: ANKIT TIWARI
Music Director: ANKIT TIWARI
Lyrics:SANDEEP NATH
Movie: AASHIQUI 2


Lyrics

Sun Raha Hai Na Tu Lyrics

अपने करम की कर अदाएं यारा
मुझको इरादे दे
कसमें दे, वादे दे
मेरी दुआओं के इशारों को सहारे दे
दिल को ठिकाने दे, नए बहाने दे
ख़्वाबों की बारिशों को
मौसम के पैमाने दे
अपने करम की कर अदाएं
कर दे इधर भी तू निगाहें

सुन रहा है ना तू
रो रहा हूँ मैं
सुन रहा है ना तू
क्यूँ रो रहा हूँ मैं..

मंजिलें रुसवा हैं
खोया है रास्ता
आये ले जाए
इतनी सी इल्तेजा है
ये मेरी ज़मानत है
तू मेरी अमानत है
अपने करम की कर अदाएं
कर दे इधर भी तू निगाहें

सुन रहा है ना तू
रो रहा हूँ मैं
सुन रहा है ना तू
क्यूँ रो रहा हूँ मैं..

वक़्त भी ठहरा है
कैसे क्यूँ ये हुआ
काश तू ऐसे आये
जैसे कोई दुआ है
तू रूह की राहत है
तू मेरी इबादत है
अपने करम की कर अदाएं
कर दे इधर भी तू निगाहें

सुन रहा है ना तू
रो रहा हूँ मैं
सुन रहा है ना तू
क्यूँ रो रहा हूँ मैं

सुन रहा है ना तू
रो रहा हूँ मैं
सुन रहा है ना तू
क्यूँ रो रहा हूँ मैं..

Sun Raha Hai Na Tu Song

Read More Lyrics

Leave a Comment