Khatu Shyam Bhajan Lyrics

Khatu Shyam Bhajan Lyrics

 

 

Hara Hu Baba Par Tujhpe Bharosa Hai Lyrics

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,
जीतूंगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है,
मेरे मांझी बन जाओ मेरी नाव चला जाओ,
बेटे को बाबा श्याम गले लगा जाओ,
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,

मैंने सुना है तू दुखड़े मिटाता ,
बिन बोले भक्तों की बिगड़ी बनाता,
मिलता ना किनारा है ना कोई और सहारा है,
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,

तुमसे ही जीवन मेरा ओ मेरे बाबा,
कैसे चलेगा समझ ना आता,

तुम धीर बंधाते हो तो साँसें चलती हैं,
मुझे समझ ना आता है मेरी क्या गलती है,
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,

परिवार मेरा तेरे गुण है जाता,
दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सताता,
उनको भी भरोसा है तूने पाला पोसा है,
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,

Khatu Shyam Bhajan Lyrics

Read More

Hara Hu Baba Par Tujhpe Bharosa Hai Video Song

Khatu Shyam Bhajan Lyrics

Mera Baba Rang Rangila Nachungi

Credit
Song: Mera Baba Rang Rangila
Singer & Writer : Ginny Kaur
Music: Honey Massey

मेरा बाबा रंग रंगीला,
मैं तो नाचूंगी |
मेरा बाबा बड़ा सजीला,
मैं तो नाचूंगी ||

दर तेरे आके ज्योत जलाके,
सबको बुलाके हाथ उठाके |
मैं तो नाचूंगी,
हाँ मैं तो नाचूंगी ||

मेरा बाबा रंग रंगीला,
मैं तो नाचूंगी ||

यूँ तो मेरे खाटूवाले ने,
सबकी ही किस्मत संवारी |
पर मुझको लगता है ऐसा,
मुझ पे तो कृपा है भारी ||

तुमने दिया है मैंने लिया है,
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है |
मैं तो नाचूंगी,
हाँ मैं तो नाचूंगी ||

मेरा बाबा रंग रंगीला,
मैं तो नाचूंगी ||

जीवन में अपने मज़ा है,
खाटू वाले की कृपा है |
मांगे तो क्या गिन्नी मांगे,
ऐसा भी क्या अब बचा है ||

एक सहारा श्याम हमारा,
मैंने पुकारा तूने पुकारा |
मैं तो नाचूंगी,
हाँ मैं तो नाचूंगी ||

मेरा बाबा रंग रंगीला,
मैं तो नाचूंगी ||

मेरा बाबा रंग रंगीला,
मैं तो नाचूंगी |
मेरा बाबा बड़ा सजीला,
मैं तो नाचूंगी ||

दर तेरे आके ज्योत जलाके,
सबको बुलाके हाथ उठाके |
मैं तो नाचूंगी,
हाँ मैं तो नाचूंगी ||

मेरा बाबा रंग रंगीला,
मैं तो नाचूंगी ||

Mera Baba Rang Rangila Nachungi Video

Khatu Shyam Bhajan Lyrics

Nokar Rakh Le Sanware Humko Bhi Ik Baar Lyrics

Credit
Song : Nokar Rakh Le Sanwrein Humko Bhi Ik Baar
Singer : Upasana Mehta
Lyrics : Shree Harminder Singh “Romi”

नौकर रख ले सांवरे,
हमको भी इक बार,
बस इतनी तनख्वाह देना,
बस इतनी तनख्वाह देना,
मेरा सुखी रहे परिवार,
नौकर रखले सांवरे,
हमको भी इक बार।।

तेरे काबिल नहीं हूँ बाबा,
फिर भी काम चला लेना,
जैसा भी हूँ तेरा ही हूँ,
गुण अवगुण बिसरा देना,
जो तेरी किरपा होगी,
जो तेरी किरपा होगी,
मेरा सुधरेगा संसार,
नौकर रखले सांवरे,
हमको भी इक बार।।

सेठों के तुम सेठ सांवरे,
मेरी क्या औकात है,
तेरी सेवा मिल जाये,
ये तो किस्मत की बात है,
मानूंगा तेरा कहना,
मानूंगा तेरा कहना,
ये करता हूँ इकरार,
नौकर रखले सांवरे,
हमको भी इक बार।।

थोड़ी सी माया देकर के,
मुझको ना बहलाओ जी,
आज खड़ा हूँ सामने तेरे,
कोई हुकुम सुनाओ जी,
‘रोमी’ की इस अर्जी पे,
‘रोमी’ की इस अर्जी पे,
प्रभु ना करना इंकार,
नौकर रखले सांवरे,
हमको भी इक बार।।

नौकर रख ले सांवरे,
हमको भी इक बार,
बस इतनी तनख्वाह देना,
बस इतनी तनख्वाह देना,
मेरा सुखी रहे परिवार,
नौकर रखले सांवरे,
हमको भी इक बार।।

Nokar Rakh Le Sanwrein Humko Bhi Ik Baar Video Song

Khatu Shyam Bhajan Lyrics

 

Bhakto Ke Ghar Khatu Shyam Aaya Karo Lyrics

श्याम बाबा श्याम बाबा आया करो,
आया करो भक्तों के घर भक्तों के घर,
ओ लीले घोड़े वाले लखदातारी,
कब आओगे मेरे श्याम बिहारी…

भक्तों ने दरबार में तुम्हें बुलाया है बुलाया है,
कहीं-कहीं फूलों से तुम्हें सजाया है,
भक्तों के तुम प्रेम में दौड़े आते हो, आते हो,
आप आकर उनको फिर गले लगाते हो,
ओ नीले घोड़े वाले लखदातारी,
कब आओगे मेरे श्याम बिहारी…

कली काल में महिमा तुम्हारी भारी है, भारी है,
भक्तों की बिगड़ी तुमने सवारी है,
कोई कोई नहीं कर सकता वह किया तुमने, किया तुमने,
महाभारत में शीश का दान दिया तुमने,
ओ नीले घोड़े वाले लखदातारी,
कब आओगे मेरे श्याम बिहारी…

Leave a Comment