Hamari Shaadi Mein Lyrics
Read song Lyrics Hamari Shaadi Mein Lyrics from the superhit bollywood romantic family movie Vivah (2006) by Rajshri productions. This movie is directed by Sooraj Barjatya. Music composed by Ravindra Jain. This song is sung by Babul Supriyo & Shreya Ghoshal.
Song: Hamari Shaadi Mein (Full Song) (English Subtitles)
Singers: Babul Supriyo, Shreya Ghoshal
Movie: Vivah (2006)
Starring: Shahid Kapoor, Amrita Rao
Hamari Shaadi Mein Lyrics
हमारी शादी में
हमारी शादी में
अभी बाकी है हफ्ते चार
चारसो बरस लगे ये
हफ्ते कैसे होंगे पर
नहीं कर सकता मैं
और एक दिन भी इंतज़ार
आज ही पहना दे
हो आज ही पहना दे
तेरी गोरी बाहों का हार
हो पूनम हो जानम हो
हो पूनम हो जानम हो
निचे हो देखु तो
ओशन ही ओशन है
ऊपर जो देखु तो तू
आकाश में रोशन है
मिलान की जल्दी है
मिलान की जल्दी है
प्लेन की धीमी है रफ़्तार
मेरा बस चले तो
मैं दूँ उसकी
छत पे प्लेन उतार
मझे ससुराल के लून
महीना पूरा वहा गुजार
उसे लेकर लौटू
संग लेकर लौटू
उसे लेकर लौटू मैं
जिस का इकलौता हकदार
हो पूनम हो जानम हो
हो पूनम हो जानम हो
हर परदेस में
जानेवाले को मेरी है राय
जहाँ भी जाए अपना
दिलबार संग में ही ले जाए
दूरु एक पल की
दूरु एक पल की
मुझसे अब सो सही न जाए
काश किस्मत मेरी
थोड़ा सा साथ निभाए
मुझसे मिलने को वह
दिल्ही एअरपोर्ट पे आये
उसको देखते ही
अचानक देखते ही
उसको देखते ही
मेरा दिल जोरोंसे चिल्लाये
हो पूनम हो जानम हो
हो पूनम हो जानम हो
हमारी शादी में
हमारी शादी में
अभी बाकी है हफ्ते चार
महीने बीत गए ये
दिन भी हो जायेंगे पर
ना फिर तरसाऊँगी
और करवाके इंतज़ार
मैं यु पहना दूंगी
ऐसे पहना दूंगी
हक़ से पहना दूंगी
तुम्हे अपने बाहों का हार
हो साजन हो बालम हो
हो साजन हो बालम हो
हमारी शादी में
अभी बाकी है हफ्ते चार.
Hamari Shaadi Mein Lyrics Hamari Shaadi Mein Lyrics Hamari Shaadi Mein Lyrics