chitti aayi hai lyrics
Introducing chitti aayi hai lyrics from Naam film featuring Kumar Gaurav, Nutan, Sanjay Dutt in lead jobs, delivered in 1986. The tune is sung by Pankaj Udhas and music is given by Laxmikant-Pyarelal
Song: CHITTHI AAYI HAI
Singer: PANKAJ UDHAS
Music Director: LAXMIKANT-PYARELAL
Lyricist: ANAND BAKSHI
chitti aayi hai lyrics
चिठ्ठी आयी है आयी है, चिठ्ठी
आयी है
चिठ्ठी आयी है, वतन से चिठ्ठी आयी
है
बड़े दिनों के बात, हम बे-वतनों को याद
वतन की मिट्टी आयी है
उपर मेरा नाम लिखा है, अंदर ये पैगाम
लिखा है
ओ परदेस को जानेवाले, लौट के फिर
ना आनेवाले
सात समुंदर पार गया तू, हम को
ज़िंदा मार गया तू
खून के रिश्ते तोड़ गया तू, आँख में आँसू
छोड़ गया तू
कम खाते है, कम सोते है, बहोत ज़्यादा
हम रोते हैं
चिठ्ठी आयी है
सुनी हो गयी शहर की गलियाँ, काँटे
बन गयी बाग की कलियाँ
कहते हैं सावन के झूले, भूल गया तू हम नहीं
भूले
तेरे बिन जब आयी दीवाली, दीप नहीं
दिल जले है खाली
तेरे बिन जब आयी होली, पिचकारी
से छुटी गोली
पीपल सुना, पनघट सुना, घर शमशान
का बना नमूना
फसल कटी, आयी बैसाखी, तेरा आना
रह गया बाकी
चिठ्ठी आयी है
पहले जब तू खत लिखता था, कागज में
चेहरा दिखता था
बंद हुआ ये मेल भी अब तो, ख़त्म हुआ ये खेल
भी अब तो
डोली में जब बैठी बहना, रास्ता देख
रहे थे नैना
मैं तो बाप हूँ मेरा क्या है, तेरी माँ का
हाल बुरा है
तेरी बीवी करती है सेवा, सूरत से
लगती है बेवा
तू ने पैसा बहोत कमाया, इस पैसे ने देस
छुड़ाया
देस पराया छोड़ के आजा, पंछी
पिंजरा तोड़ के आजा
आजा उम्र बहोत है छोटी, अपने घर में
भी है रोटी
चिठ्ठी आयी है
Read More