Chale Aana Song Lyrics In Hindi
Short Information
Read Chale Aana Song Lyrics In Hindi From song “Chale Aana” from the Bollywood movie “De De Pyaar De”, a song that’ll tug at your every heartstring, picturized on Ajay Devgn & Rakul Preet Singh. Enjoy the voice of Armaan Malik in the melodious composition by Amaal Mallik and the heart touching lyrics by Kunaal Vermaa.
♫ Song Credits ♫
Song: CHALE AANA
Singer: Armaan Malik.
Music : Amaal Mallik
Lyrics : Kunaal Vermaa
Music Label: T-Series
Chale Aana Song Lyrics In Hindi
Lyrics
जुदा हम हो गए माना
मगर ये जान लो जाना
कभी मैं याद आऊँ तो
चले आना, चले आना
तुम्हें मैं भूल जाऊँगा
ये बातें दिल में ना लाना
कभी मैं याद आऊँ तो…
था कौन मेरा एक तू ही था
साँसों से ज़्यादा जो ज़रूरी था
तेरे लिए मैं कुछ नहीं लेकिन
मेरे लिए तू मेरा सब कुछ था
नहीं जाना भुला कर के
ये बातें तुम ही कहते थे
रही खुशियाँ नहीं मेरी
के तुम भी वक़्त जैसे थे
तुम्हारा था रहेगा भी
करे क्या दिल है दीवाना
कभी मैं याद आऊँ तो…
मैंने तुम्हारी बात मानी है
मैंने मनाया दिल को है कैसे
अब से रहो तुम ख़ुश जहाँ भी हो
मेरा तुम्हारा था भी क्या वैसे
भले दूरी रहे जितनी
निगाहों से निगाहों की
मगर ख़्वाबों की दुनिया में
मिलूँगा तुमसे रोज़ाना
यहीं तक था सफ़र अपना
तुम्हें है लौट कर जाना
कभी मैं याद आऊँ तो..
Chale Aana Video Song
Read more