Beparvah hindi lyrics
Beparvah song in Hindi from Yaara sung and written by Rev Shergill and composed by Siddharth Pandit written by Rev Shergil music .Vidyut Jammwal,starring Amit Sadh, Vijay Verma and Shruti Haasan in the lead roles
Song Title: Beparvah
Movie: Yaara (2020)
Singer: Rev Shergill
Folk Vocals: Bhaskar Bharadwaj Bhuyan
Music: Siddharth Pandit
Lyrics: Rev Shergill
Music Programming and Arrangement: Siddharth Pandit
Beparvah hindi lyrics
करते हुए
ख्वाबों से दोस्ती
हम करते गए
बुनते हुए
तारों के आशियाँ
हम बुनते गए
दिल का क्या था पता
दिल को संभाले भी हम
चलते गए
क्या है दिल
ओ क्यूँ है दिल
रुई में लपेटे रखा
था ये दिल
क्या है दिल
ओ क्यूँ है दिल
रुई में लपेटे रखा
थे ये दिल
बेपरवाह.. बेपरवाह..
बेफ़िक्रा.. बेपरवाह..
बटोरता रहा
उन टुकड़ो को जिनमें तू
तू था छुपा
फुसलाता रहा
बेहलता रहा उन लम्हों को जिसमें
तेरी है सदा
दाखिला है लिया
किफ़ायती सपनों में चलते हुए
मिल गया वो क़ाफ़िला
बरसो से जिसको मैं
ढूँढता रहा
मिल गया वो
वो रास्ता
मौसोमों ने लिखा है जिसका पता
बेपरवाह.. बेपरवाह..
बेफिक्रा.. बेपरवाह..