Banni Geet Lyrics In Hindi
कहो राजा जनक कहो सिया प्यारी
कहो राजा जनक कहो सिया प्यारी-२
किन तेरी गोद भरी मेवा से
किन तेरी रूच-रूच मांग सवांरी
बाबा मेरी गोद भरी मेवा से
दादी रानी रूच-रूच मांग सवांरी
कहो राजा जनक कहो सिया प्यारी-२
किन तेरी गोद भरी मेवा से
किन तेरी रूच-रूच मांग सवांरी
पापा मेरी गोद भरी मेवा से
मम्मी रानी रूच-रूच मांग सवांरी
कहो राजा जनक कहो सिया प्यारी-२
किन तेरी गोद भरी मेवा से
किन तेरी रूच-रूच मांग सवांरी
भईया मेरी गोद भरी मेवा से
भाभी रानी रूच-रूच मांग सवांरी
कहो राजा जनक कहो सिया प्यारी-२
इतर में भीग रही
Banni Geet Lyrics In Hindi
इतर में भीग रही हैं ये सेहरे की लड़ी-२
भरी महफ़िल में बन्ने के बाबा से कह दो
दोनों हाथों से उठा ले ये सेहरे की लड़ी
इतर में भीग रही हैं ये सेहरे की लड़ी-२
भरी महफ़िल में बन्ने के ताऊ से कह दो
दोनों हाथों से उठा ले ये सेहरे की लड़ी
इतर में भीग रही हैं ये सेहरे की लड़ी-२
भरी महफ़िल में बन्ने के पापा से कह दो
दोनों हाथों से उठा ले ये सेहरे की लड़ी
इतर में भीग रही हैं ये सेहरे की लड़ी-२
भरी महफ़िल में बन्ने के चाचा से कह दो
दोनों हाथों से उठा ले ये सेहरे की लड़ी
इतर में भीग रही हैं ये सेहरे की लड़ी-२
दइया ओ दइया बन्नी के नजर लागी
Banni Geet Lyrics In Hindi
दइया ओ दइया बन्नी के नजर लागी-2
मैं डिबिया काजल की लेकर भागी
शीश बन्नी के टीका सोहे, कान बन्नी के कुण्डल सोहे
दइया ओ दइया झुमके पे नजर लागी
मैं डिबिया …….
गले बन्नी के हरवा सोहे, हाथ बन्नी के कंगना सोहे
दइया ओ दइया चूड़ले पे नजर लागी
मैं डिबिया …….
कमर बन्नी के तगड़ी सोहे, पांव बन्नी के पायल सोहे
दइया ओ दइया गुच्छे पे नजर लागी
दइया ओ दइया बिछवे पे नजर लागी
मैं डिबिया…..
संग बन्नी के साड़ी सोहे, अंग बन्नी के लहँगा सोहै
दइया ओ दइया, चूंदड़ पे नजर लागी
मैं डिबिया….
अंग बन्नी के बन्ना सोहे
दइया ओ दइया जोड़ी पे नजर लागी
मैं डिबिया…..
मोटर मंगाई जाए या कार मंगाई जाए
Banni Geet Lyrics In Hindi
मोटर मंगाई जाए या कार मंगाई जाए
बोल बन्नी बोल क्या इन्तजाम किया जाए
माला डाली जाए या फेरे डाले जाए
बोल बन्नी बोल क्या इन्तजाम किया जाए
बाबाजी आ रहे तेरी षादी में, दादी जी आ रही है मेहरबानी
ताऊ जी आ रहे, पापा जी आ रहे
बनी तू है मगन तू है मगन बना की याद में